प्रधानमंत्री मोदी बोले: वह दौर गया जब जेल से सत्ता का सुख उठाया जाता था
पटनाः मगध विश्वविद्यालय, बोधगया में जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों—विशेषकर कांग्रेस, राजद और वामपंथी दलों—पर तीखे हमले किये। उन्होंने कहा कि जो नेता जेल से भी सत्ता का आनंद लेते थे, उनका वह समय गया। ऐसे नेता अब अपनी कुर्सी नहीं बचा पाएंगे। सम्बोधन का मुख्य विषय था संविधान के 130वें संशोधन विधेयक (130th Amendment Bill), जिसका उद्देश्य है—अगर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या मंत्री गंभीर आरोपों में गिरफ्तार हो जाते हैं और 30 दिनों में जमानत नहीं मिलती, तो उन्हें पद छोड़ना पड़ेगा। इसका विरोध, मोदी ने कहा, उन नेताओं द्वारा हो रहा है जो या तो जेल में हैं या जमानत पर घूम रहे हैं, और इस कानून से उनका झूठा सत्ता का स्वप्न खतरे में पड़ जाएगा। मोदी ने उदाहरण देते हुए कहा, सरकारी कर्मचारी —चाहे ड्राइवर हो, क्लर्क या peon—याद रखो, अगर वे 50 घंटे जेल में रहे, तो नौकरी से हाथ धो बैठते हैं। लेकिन नेता जेल से भी आदेश जारी कर सत्ता में बने रहते थे। मगर अब ऐसा नहीं चलेगा।उन्होंने आगे कहा—"राजेंद्र बाबू, बाबा साहेब अंबेडकर की कल्पना में सत्ता का भ्रष्ट गले लगना शामिल नहीं था। भ्रष्ट नेता अब जेल जाएंगे, और सत्ता से हाथ धो बैठेंगे।"इस कानून पारित होने के बाद—अगर कोई मंत्री 30 दिनों में जमानत नहीं पा पाता—तो उसे 31वें दिन अपनी कुर्सी खाली करनी पड़ेगी।
Invalid username and password!
Please Fill All Fields!
Done
Failed
Login access is restricted. Please contact the administrator for assistance
Invalid Email