लखनऊ। केंद्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय और युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय के सहयोग से उत्तर प्रदेश में ‘सड़क सुरक्षा मित्र’ कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और सड़क हादसों में कमी लाना है।
लखनऊ: लखनऊ। केंद्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय और युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय के सहयोग से उत्तर प्रदेश में ‘सड़क सुरक्षा मित्र’ कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और सड़क हादसों में कमी लाना है। इसके तहत 18 से 28 वर्ष तक के युवाओं को माई भारत प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सड़क सुरक्षा से जोड़ा जाएगा। परिवहन आयुक्त की ओर से लखनऊ समेत प्रदेश के 28 चयनित जिलों के डीएम को कार्यक्रम के संचालन के लिए पत्र भेजे गए हैं। कार्यक्रम में शामिल युवाओं को सड़क सुरक्षा, फर्स्ट एड, क्रैश सीन अध्ययन, रोड सेफ़्टी ऑडिट और ब्लैकस्पॉट विश्लेषण जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएंगी। सामान्य स्वयंसेवकों के लिए एक सप्ताह का प्रशिक्षण होगा, जबकि सिविल इंजीनियर स्नातकों के लिए 15 दिन का विशेष प्रशिक्षण निर्धारित किया गया है। बेहतर प्रदर्शन करने वाले युवाओं को प्रमाणपत्र और गुड सेमेरिटन पुरस्कार भी दिया जाएगा। इस कार्यक्रम की देखरेख जिला सड़क सुरक्षा समिति करेगी। पहले चरण में लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, आगरा, बरेली, गोरखपुर, सोनभद्र समेत 28 जिलों में इसे लागू किया जाएगा।