सोनभद्र: सोनभद्र। काशी कथा न्यास के नेतृत्व में निकली गुप्तकाशी तीर्थायन यात्रा रविवार को सोनभद्र पहुंची। इस यात्रा में काशी, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही, मथुरा और प्रयागराज समेत कई जगहों के विद्वान, चिकित्सक, शोधकर्ता, समाजसेवी और चिंतक शामिल हुए। इस यात्रा के आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था गुप्तकाशी विकास परिषद, उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान और उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा की गई। यात्रा के दौरान श्रद्धालु सोनभद्र की ऐतिहासिक धरोहरों और प्राकृतिक सौंदर्य को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। यात्रा सर्किट हाउस लोढ़ी से शुरू होकर धंधरौल बांध, सहस्त्र शिवलिंग, विजयगढ़ दुर्ग, बजरंगबली मंदिर, ब्रह्म सरोवर, रामसरोवर, शिव सरोवर और नाथ संप्रदाय के मच्छरमारा-गुफा तक पहुंची। यहां दर्शन-पूजन के बाद सहभोज कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस बार की यात्रा की विशेषता यह रही कि उत्तर प्रदेश सरकार का संस्कृति विभाग भी कार्यक्रम का हिस्सा बना। लोक गायिका रजनी तिवारी की टीम ने पूरे यात्रा मार्ग में लोकगायन प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। संपूर्ण कार्यक्रम की जिम्मेदारी गुप्तकाशी विकास परिषद के अध्यक्ष पंडित आलोक कुमार चतुर्वेदी ने संभाली।