दिल्ली। जम्मू में पिछले चार दिनों से हो रही लगातार बारिश और भूस्खलन ने भारी तबाही मचा दी है। मंगलवार को तवी नदी पर बना एक पुल अचानक धंस गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हादसे के समय पुल पर गाड़ियां चल रही थीं, जिनमें से कई धंसे हुए हिस्से में फंस गईं। लोग अपनी जान बचाने के लिए गाड़ियों से निकलकर भागते नजर आए।
दिल्ली: दिल्ली। जम्मू में पिछले चार दिनों से हो रही लगातार बारिश और भूस्खलन ने भारी तबाही मचा दी है। मंगलवार को तवी नदी पर बना एक पुल अचानक धंस गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हादसे के समय पुल पर गाड़ियां चल रही थीं, जिनमें से कई धंसे हुए हिस्से में फंस गईं। लोग अपनी जान बचाने के लिए गाड़ियों से निकलकर भागते नजर आए। भारी बारिश के चलते जम्मू-कश्मीर के डोडा, किश्तवाड़, रियासी, राजौरी, रामबन और पुंछ सहित कई जिलों में व्यापक नुकसान हुआ है। नदियां उफान पर हैं और कई जगह बादल फटने से हालात और बिगड़ गए हैं। फिलहाल वैष्णो देवी की यात्रा भी एहतियात के तौर पर स्थगित कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार, तेज बारिश के कारण कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं और दर्जनों यात्रियों की मौत की आशंका जताई जा रही है। एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन राहत व बचाव कार्य में जुटे हैं। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।