सोनभद्र: सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज नगर में स्थित एक लॉज में रविवार रात पुलिस ने छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। इस दौरान पुलिस ने मौके से दो युवकों को गिरफ्तार करते हुए दो महिलाओं को मुक्त कराया। वहीं, छापेमारी की सूचना मिलते ही क्षेत्र के कई होटल और लॉज संचालक फरार हो गए। सूत्रों के मुताबिक, राबर्ट्सगंज नगर के कुछ होटल-लॉज में लंबे समय से अनैतिक देह व्यापार संचालित होने की पुलिस को सूचना मिल रही थी। पूर्व में भी कई बार जांच की गई, लेकिन हर बार पुलिस के पहुंचने से पहले ही संदिग्ध भाग निकलते थे। रविवार को एसपी अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर पुलिस टीम ने गोपनीय कार्रवाई की। कोतवाली पुलिस, महिला थाना और फोर्स की संयुक्त टीम अचानक एक चिह्नित लॉज (पैलेस) पर पहुंची। पुलिस को देखते ही अफरा-तफरी मच गई और कमरों की एक-एक करके तलाशी ली गई। इस दौरान पुलिस ने कई जोड़ों को पकड़ा और मौके से अनैतिक देह व्यापार से जुड़े भौतिक व दस्तावेजी साक्ष्य बरामद किए। एएसपी मुख्यालय अनिल कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान अवनीश कुमार और अविनाश सिंह को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो महिलाओं को रेस्क्यू किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और इस गैरकानूनी कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। एसपी अशोक कुमार मीणा ने स्पष्ट कहा कि अनैतिक देह व्यापार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। मामले में गिरफ्तार आरोपियों और अन्य संबंधित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।