लखनऊ: लखनऊ। अंतरिक्ष की ऊंचाइयों को छूकर लौटे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला सोमवार को अपने शहर लखनऊ पहुंचे, जहां उनका भव्य और नवाबी अंदाज में स्वागत किया गया। सुबह करीब 8:15 बजे शुभांशु शुक्ला लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्वयं उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 से लेकर शहर के प्रमुख चौराहों तक भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शुभांशु का जोरदार स्वागत कर रहे हैं। लोग तिरंगे झंडे लहराते, तालियां बजाते और फूल बरसाते नजर आए। सड़क के दोनों ओर शुभांशु की एक झलक पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कार्यक्रम के अनुसार, शुभांशु शुक्ला दोपहर 12 बजे मीडिया से बातचीत करेंगे। इसके बाद 3 बजे वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आधिकारिक आवास या कार्यालय में मुलाकात करेंगे। दिन के अंत में, उन्हें लोक भवन में राज्य स्तरीय नागरिक सम्मान प्रदान किया जाएगा। लखनऊ की सड़कों पर आज देशभक्ति का जोश साफ दिखाई दे रहा है। जहां-जहां से शुभांशु का काफिला गुजर रहा है, वहां लोग उनकी एक झलक पाने को उत्सुक दिख रहे हैं।