सोनभद्र। राबर्ट्सगंज नगर स्थित साईं हॉस्पिटल में ब्रह्माकुमारीज आध्यात्मिक संस्था की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 20 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की।
सोनभद्र: सोनभद्र। राबर्ट्सगंज नगर स्थित साईं हॉस्पिटल में ब्रह्माकुमारीज आध्यात्मिक संस्था की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 20 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि रक्तदान मानवता की सच्ची सेवा है, क्योंकि रक्त जीवन का संकटकालीन सहारा है जिसका आज के वैज्ञानिक युग में भी कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने लोगों से रक्तदान के प्रति सकारात्मक सोच अपनाने और संकटग्रस्त लोगों के जीवन को बचाने के लिए आगे आने की अपील की। ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र सोनभद्र की मुख्य प्रशासिका बीके सुमन ने बताया कि यह शिविर संस्था की दिवंगत मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणी जी की 18वीं पुण्यतिथि पर पूरे भारत और नेपाल में आयोजित किए जा रहे शिविरों का हिस्सा है। डायरेक्टर डॉ. वी. सिंह और प्रबंध निदेशिका डॉ. अनुपमा सिंह ने कहा कि रक्तदान करके मानव जीवन की रक्षा करना श्रेष्ठतम दान है। डॉ. अनुपमा सिंह ने यह भी बताया कि रक्तदान से शरीर पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ता, बल्कि यह दूसरों के जीवन बचाने का ईश्वरीय अवसर है। इस अवसर पर प्रतिभा बहन, सीता, सरोज, कविता, डॉ. संजय सिंह, अवधेश धर दुबे, राजीव शुक्ला, हरीन्द्र भाई, गोपाल भाई, राजेश कुमार यादव, विनय जायसवाल, सुशील जायसवाल, राजन सोनी, विपिन सिंह, जूही सिंह, आशुतोष मिश्रा आदि मौजूद रहे। संचालन रागिनी श्रीवास्तव ने किया।