लखनऊ: लखनऊ। यूपी की चायल विधायक पूजा पाल ने समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए सनसनी मचा दी है। उन्होंने कहा कि उनकी जान को खतरा सपा से है, न कि भाजपा से। पूजा पाल ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने विधानसभा में माफिया अतीक अहमद की बुराई की, तभी समाजवादी पार्टी उनसे नाराज़ हो गई और निष्कासित कर दिया। पूजा पाल ने कहा, “आप यह भूल गए कि आपने पिछले तीन चुनावों में मेरे पति और मेरे खिलाफ माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को उम्मीदवार बनाया। सपा ने मेरा विरोध ही नहीं किया बल्कि मेरे पति की हत्या कराने वाले दुर्दांत माफिया को भी मेरे खिलाफ खड़ा किया। मेरी जान को खतरा है और मैं गृहमंत्री अमित शाह से अपील करती हूं कि इस पूरे मामले की जांच कराई जाए।” वहीं, इस पूरे विवाद पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने गृहमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि पूजा पाल के बयान निराधार, मर्यादाहीन और भाजपा प्रेरित हैं। उन्होंने कहा कि सपा ने हमेशा पूजा पाल का साथ दिया और जब वह व्यक्तिगत संकट में थीं, पार्टी उनके साथ खड़ी रही।