सोनभद्र। लगातार हो रही बारिश से बेलन नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है, जिसके चलते कई गांवों की धान की फसलें पूरी तरह पानी में डूब गईं। पानी बढ़ने से कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्ग से कट गया और ग्रामीणों के आवागमन में दिक्कतें आने लगी हैं।
स्थानीय किसानों का कहना है कि धान की तैयार फसल पानी में डूब जाने से भारी नुकसान होने की संभावना है। कई खेतों में खड़ी फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है। वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन से बचाव और राहत कार्य शुरू करने की मांग की है।
जलस्तर बढ़ने की वजह से नदी किनारे बसे गांवों में पानी भराव की स्थिति भी बन गई है। प्रशासन की ओर से लगातार निगरानी की जा रही है और निचले इलाकों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।