लखनऊ: लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में कई पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं के फॉर्म की तारीखें घोषित कर दी गई हैं। एमएचए अंतिम वर्ष, बीएससी रेडियोथेरेपी प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय और तृतीय वर्ष, एमडीएस फाइनल और मास्टर इन हेल्थ प्रोफेशन एजुकेशन के परीक्षा फॉर्म अब निर्धारित समयसीमा के भीतर भरे जा सकेंगे। परीक्षाएं सितंबर और अक्टूबर महीने में संपन्न होंगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनूप कुमार वर्मा के अनुसार: एमएचए अंतिम वर्ष के परीक्षा फॉर्म 1 सितंबर तक भरे जाएंगे। परीक्षा फीस 20,000 रुपये, फॉर्म शुल्क 500 रुपये और अंकपत्र शुल्क 1,000 रुपये तय की गई है। बीएससी रेडियोथेरेपी (प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय और तृतीय वर्ष) के फॉर्म भी 1 सितंबर तक भरे जाएंगे। नियमित छात्रों के लिए परीक्षा शुल्क 10,000 रुपये और सप्लीमेंटरी छात्रों के लिए 5,000 रुपये होगी। साथ में 500 रुपये फॉर्म शुल्क और 1,000 रुपये अंकपत्र शुल्क जमा करना होगा। एमडीएस फाइनल वर्ष के फॉर्म 8 से 15 सितंबर के बीच भरने होंगे। परीक्षा शुल्क 18,000 रुपये के साथ 500 रुपये फॉर्म शुल्क और 1,000 रुपये अंकपत्र शुल्क देना होगा। मास्टर इन हेल्थ प्रोफेशन एजुकेशन के परीक्षा फॉर्म भी 8 से 15 सितंबर के बीच भरे जाएंगे। परीक्षा शुल्क 20,000 रुपये, फॉर्म शुल्क 500 रुपये और अंकपत्र शुल्क 1,000 रुपये तय की गई है। छात्रों को समयसीमा का पालन करते हुए ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में निर्धारित तिथि तक परीक्षा फॉर्म भरने की सलाह दी गई है।