गाजीपुर: लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पंचायती राज मंत्री ओपी राजभर की पार्टी सुभासपा के विधायक बेदी राम और जखनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के प्रभारी डॉक्टर के बीच तीखी बहस होती नजर आ रही है। जानकारी के मुताबिक, विधायक बेदी राम जखनिया सीएचसी का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थाएं देखकर वह भड़क उठे। उन्होंने अस्पताल में मौजूद मरीजों से सुविधाओं की जानकारी ली, जहां मरीजों ने बताया कि दवाइयां उपलब्ध नहीं हैं और अक्सर उन्हें भोजन और नाश्ता भी बाहर से लाना पड़ता है। ये सुनते ही विधायक बेदी राम नाराज़ हो गए और प्रभारी डॉक्टर से जवाब-तलबी करने उनके केबिन में पहुंच गए। इस दौरान दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। बहस के दौरान विधायक ने आरोप लगाया कि डॉक्टर समाजवादी पार्टी की मंशा के अनुरूप काम कर रहे हैं। इस पर डॉक्टर ने पलटवार करते हुए कहा: "ठीक से बात कीजिए, टाइटल में यादव देखकर ये बातें मत कहिए। नौकरी करना रहेगा तो करूंगा, वरना इस्तीफा दे दूंगा। आपके जैसे बहुत विधायक आए और गए।" इसके बाद डॉक्टर अपनी कुर्सी छोड़कर उठ गए और साफ कहा कि वह सम्मान और शासन की मंशा के अनुसार ही काम कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि वह नाजायज दबाव बर्दाश्त नहीं करेंगे और जरूरत पड़ी तो इस्तीफा देने से भी पीछे नहीं हटेंगे।