सोनभद्र: सोनभद्र। जिले में पिछले 48 घंटे से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सदर विधायक भूपेश चौबे ने शनिवार रात जिला मुख्यालय समेत विभिन्न जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सदर तहसीलदार अमित कुमार सिंह, सीओ रणधीर कुमार मिश्रा और भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी भी मौजूद रहे। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अतिवृष्टि से प्रभावित परिवारों को सरकार द्वारा अनुमन्य सुविधाएं तुरंत उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी तरह की कोताही पर शासन स्तर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नई बस्ती, इमरती कॉलोनी, इंद्रपुरी कॉलोनी समेत कई मोहल्लों में जलभराव की समस्या गंभीर बनी हुई है। विधायक ने स्वयं निरीक्षण करते हुए लोगों की समस्याएं सुनीं और राहत उपायों के निर्देश दिए। रविवार सुबह विधायक ने सजौर बिजौली गांव का भी दौरा किया और बेलन नदी के किनारे स्थित करारी, बिठगांव, धरनीपुर, तरावां आदि गांवों की स्थिति का दूरभाष पर जायजा लिया। साथ ही, गोर्डीहा, जिगना, एलाही जैसे जलभराव प्रभावित गांवों के लोगों से भी लगातार संपर्क में बने रहे।