लखनऊ। गोरखपुर जिले के रामपुर गांव निवासी और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता कुंज बिहारी निषाद की मौत के बाद मंगलवार को एक निजी अस्पताल में बवाल मच गया। कुंज बिहारी पिछले तीन दिनों से मारपीट में घायल होने के बाद इलाज करा रहे थे। उनकी मौत की खबर फैलते ही समर्थक और परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल परिसर में हंगामा करने लगे।
लखनऊ: लखनऊ। गोरखपुर जिले के रामपुर गांव निवासी और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता कुंज बिहारी निषाद की मौत के बाद मंगलवार को एक निजी अस्पताल में बवाल मच गया। कुंज बिहारी पिछले तीन दिनों से मारपीट में घायल होने के बाद इलाज करा रहे थे। उनकी मौत की खबर फैलते ही समर्थक और परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल परिसर में हंगामा करने लगे। पुलिस के रोकने पर आक्रोशित समर्थकों ने पथराव शुरू कर दिया, जिसमें गोरखनाथ थानाध्यक्ष शशिभूषण राय गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के मुताबिक, 23 अगस्त की रात कुंज बिहारी का मोहल्ले के ही एक परिवार से बकाया रुपये को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हो गई और आरोप है कि विरोधियों ने लाठी-डंडों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था। पहले उन्हें पट्टी के अस्पताल, फिर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, और हालत बिगड़ने पर गोरखनाथ के निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। मंगलवार की दोपहर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, जिसके बाद समर्थकों और परिजनों में आक्रोश फैल गया। एहतियात के तौर पर अस्पताल परिसर और रामपुर गांव में पुलिस बल तैनात कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि बवाल करने वालों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।