सोनभद्र। जिले में यूरिया की किल्लत बनी हुई है।
दुद्धी तहसील मुख्यालय पर यूरिया खाद को लेकर मंगलवार को हजारों किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। खाद वितरण में किसी भी तरह की परेशानी न हो इसलिए पीएसी बल के साथ किसानों को टोकन देकर वितरण किया गया ।
सोनभद्र: सोनभद्र। जिले में यूरिया की किल्लत बनी हुई है। दुद्धी तहसील मुख्यालय पर यूरिया खाद को लेकर मंगलवार को हजारों किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। खाद वितरण में किसी भी तरह की परेशानी न हो इसलिए पीएसी बल के साथ किसानों को टोकन देकर वितरण किया गया । क्रय- विक्रय समिति दुद्धी, खजूरी, दुमहान, लैपम्स दुद्धी में पांच-पांच सौ बोरी यूरिया खाद वितरण किया जा रहा है। किसानों ने सुबह करीब 6 बजे से ही डीसीएफ कालोनी स्थित लैम्पस व क्रय- विक्रय समिति के बाहर लंबी कतार लगाकर खाद के लिए घंटों खड़े रहे। दुद्धी कोतवाल मनोज सिंह मय फोर्स पहुंच कर माहिलाओं व पुरुषों को अलग- अलग लंबी लाइन लगाकर वितरण कराना सुनिश्चित किया। कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कस्बा में दो सेंटर पर खाद वितरण हो रहा है। भीड़ को देखते हुए पुलिसकर्मी व पीएसी बल तैनात किए गए हैं। लापरवाही करने वाले किसान व केंद्र संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह से जिले के कई केंद्रों पर खाद लेने के 2किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।