लखनऊ: लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आगरा में एसटीएफ और औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने नकली दवा सिंडिकेट का बड़ा खुलासा किया है। जांच के दौरान टीम ने 2.50 करोड़ रुपये की नकली दवाएं जब्त कीं, जबकि हेमा मेडिको के मालिक हिमांशु अग्रवाल को 1 करोड़ रुपये की रिश्वत देने की कोशिश करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के मुताबिक, दवा मार्केट में चल रहे नकली दवाओं के कारोबार की शिकायतों के बाद एसटीएफ और ड्रग विभाग ने छापेमारी की। टीम ने दो मेडिकल दुकानों और उनके गोदामों पर छापा मारकर भारी मात्रा में सर्दी-जुकाम, एलर्जी, एंटीबायोटिक और अन्य दवाएं बरामद कीं। इस दौरान 14 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनके नकली होने की आशंका जताई जा रही है। जांच में पता चला है कि यह रैकेट केवल आगरा तक सीमित नहीं बल्कि 11 राज्यों में फैला हुआ है, जिसका नेटवर्क चेन्नई से लखनऊ तक फैला हुआ है। छापेमारी के दौरान जब्त की गई नकदी की मात्रा इतनी अधिक थी कि उसे गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी। फिलहाल, कारोबारी हिमांशु अग्रवाल से पूछताछ जारी है। मामले में शामिल अन्य लोगों और कंपनियों की भी जांच की जा रही है। श्रेणी (Category):