सोनभद्र: सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के हिनौता रोड पर रविवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश अमित यादव उर्फ प्रिंस के पैर में गोली लग गई। उसे मौके पर गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा, एक कारतूस और एक बाइक बरामद की है। बताया जा रहा है कि आरोपी अमित यादव पर 3 जुलाई को मशान बाबा के पास पिस्टल से फायरिंग कर एक व्यक्ति को घायल करने का आरोप है। इस मामले में रॉबर्ट्सगंज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में थी। मुखबिर की सूचना पर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने कोतवाल गोपालजी गुप्ता और एसओजी प्रभारी बृजेश सिंह के नेतृत्व में हिनौता रोड पर घेराबंदी की। खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वह घायल हो गया। सीओ सिटी रणधीर मिश्र ने बताया कि बदमाश अमित यादव उर्फ प्रिंस (24) चंदौली जिले के बाघी, थाना नौगढ़ का निवासी है। उसके खिलाफ शक्तिनगर व नौगढ़ थाने में गैंगस्टर एक्ट, धोखाधड़ी सहित कई गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। एसपी अशोक कुमार मीणा ने आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।