गाजीपुर: गाजीपुर। जिले में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब ओपी राजभर की पार्टी के विधायक बेदी राम गाजीपुर स्थित एक सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान विधायक और केंद्र पर तैनात एक डॉक्टर के बीच तीखी बहस हो गई। सूत्रों के अनुसार, विधायक बेदी राम ने सीएचसी में व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए, जिस पर डॉक्टर ने नाराज़गी जाहिर की और कहा — "तुम्हारे जैसे विधायक बहुत देखे हैं, चिल्ला के मत बात कीजिए।" इस दौरान वहां मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया। हालांकि बाद में मौजूद अधिकारियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। गौरतलब है कि विधायक बेदी राम सुभासपा (ओमप्रकाश राजभर की पार्टी) से हैं और स्वास्थ्य सुविधाओं की खराब स्थिति को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए सीएचसी पर पहुंचे थे।