सोनभद्र: आपको नियमों का पालन करते हुए सभी परिवारों को सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेदारी है। जागरूकता के दौरान टेंपो चालकों को वाहन चलते समय नशे आदि से दूर रहने की हिदायत दी गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि तेलगुडवा चौक पर तीन माह से कोई भी पुलिस कर्मी पिकेट ड्यूटी पर दिन में मौजूद नहीं रहता है जिसके कारण मारपीट समेत कई घटनाएं घट चुकी है। स्थानीय लोगों की शिकायत मिलने पर सदर विधायक ने चोपन थाना प्रभारी को निर्देश देते हुए बताया कि नियमित रुप से तेलगुडवा चौक पर शिफ्ट वार सिपाहियों की ड्यूटी लगाई जाए। इस दौरान डाला मंडल अध्यक्ष संदीप सिंह, चतरा मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह, भाजयुमो उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक दुबे आदि मौजूद रहे।
सोनभद्र: ओबरा तहसील के ग्राम पंचायत जुगैल में आदिवासियों की सैकड़ो बिगहा जमीन अन्य लोगों के नाम किए जाने के विरोध कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रामराज गौड़ की अगुवाई में कार्यकर्ताओं और आदिवासियों ने कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन को राज्यपाल के नाम संबोधित मांगपत्र सौंप उत्तर प्रदेश राजस्व अधिनियम के विरूद्ध आदिवासियों की जो जमीन दूसरे के नाम की गई है उसे निरस्त करने की मांग की। यूपी कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत जुगैल तहसील ओबरा के ग्राम सभा कि कृषि योग्य भूमि का पट्टा अयोग्य व प्रदेश के बाहर मध्यप्रदेश के कुछ लोगों को तत्कालीक भूमि प्रबंध समिति द्वारा उत्तर प्रदेश राजस्व अधिनियम को ताक पर रख दिया गया है जो नियम विरूद्ध है। जिला कांग्रेस कमेटी के ग्राम पंचायत जुगैल में चौपाल का आयोजन जुलाई.2025 को किया गया था जिसमें ग्राम पंचयात के वर्तमान ग्राम प्रधान जो वर्तमान में भूमि प्रबंध समिति का अध्यक्ष व ग्रामसभा के ग्रामिणों द्वारा यह अवगत कराया गया कि ग्रामसभा कि कृषि योग्य भूमि जो लगभग 250 बिगहा जमीन का पट्टा ग्राम सभा के बडे कास्तकार जो सामान्य जाति के अन्तर्गत आते हैं और कुछ भूमि प्रदेश के बाहर मध्य प्रदेश के निवासियों को आंवटित की गयी है जो नियमविरूद्ध है। उक्त ग्रामसभा के कृषि योग्य जमीन जो ग्रामभा में निवास करने वाले भूमिहिन, दलीत आदिवासी लोगों को पट्टा होना चाहिए था, जबकि ऐसा उस समय के भूमि प्रबंध समिति द्वारा पट्टा नहीं किया गया है, जो नियम विरूद्ध है। जिलाध्यक्ष रामराज गौड़ और राजेश द्विवेदी ने कहा कि भाजपा सरकार में आदिवासियों का उत्पीड़न किया जा रहा है, इसे कांग्रेस किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। फरीद खान, बेबी सिंह और शत्रुंजय मिश्रा ने कहा भाजपा सरकार जनविरोधी कार्य कर रही है। जनता की समस्याओं को दूर नहीं किया जा रहा है। पीड़ित व्यक्ति न्याय के लिए दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है। जिला सचिव संदीप गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष नेताम ने सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया l उक्त मौके पर अमरेश देव पांडे, लल्लू राम पांडे, युवा कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष शशांक मिश्रा,दयाशंकर देव पांडे, आशुतोष दुबे, सिराज हुसैन, पिछला विभाग जिलाध्यक्ष हिमाचल साहनी, आशीष सिंह, बेबी सिंह, शीतला पटेल, राहुल सिंह पटेल, जय शंकर भारद्वाज , मोहन बियार, ईश्वर प्रसाद गोंड, बिन्दु ,शिव पूजन विश्वकर्मा, संजय तिवारी, कैलास खरवार, दसमतीया, बिटनी, अटवरिया,फूलमती ,गुड्डी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। संचालन बृजेश तिवारी ने किया।दरअसल, उकलाना के नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक नरेश सेलवाल ने बताया कि क्षेत्र में बिजली विभाग की कई समस्याएं आ रही हैं. इसको लेकर एसडीओ को बार-बार कॉल कर रहे थे, लेकिन वह कॉल रिसीव नहीं करते हैं और ना ही बैक कॉल की गई. जनता की शिकायतों के बाद आखिरकार वह 22 अक्टूबर को दोपहर करीब 3 बजे एसडीओ के कार्यालय में पहुंचे तो देखा कि वहां पर उकलाना हलके के विभिन्न गांव के 10-15 लोग खड़े थे. जब उन्होंने कार्यालय के बाहर खड़े लोगों से बातचीत की तो इन लोगों ने आरोप लगाया कि वह बिजली संबंधित समस्याओं को लेकर यहां पहुंचे थे, लेकिन एसडीओ उनसे ना तो मिल रहे हैं और ना ही कार्यालय के अंदर जाने दिया जा रहा.