सोनभद्र: सोनभद्र। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र में शनिवार तड़के हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 25 हजार के इनामिया हत्यारोपी जाहिद उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। सीएचसी दुद्धी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। सीओ राजेश कुमार राय के मुताबिक, आरोपी ने हाल ही में भिसुर गांव में शंभु खरवार की गला रेतकर हत्या की थी और वारदात के बाद से फरार था। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर एएसपी टीएन त्रिपाठी की अगुवाई में पुलिस टीमें उसकी तलाश में थीं। शनिवार सुबह करीब पांच बजे जाबर गांव के कनहर नदी के श्मशान घाट के रास्ते पर आरोपी का पुलिस से आमना-सामना हो गया। पुलिस को देखते ही उसने फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से अवैध असलहा बरामद हुआ। पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है और आगे की कार्रवाई कर रही है।