सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज नगर में स्थित एक मिठाई की दुकान पर तब हड़कंप मच गया जब एक अधिकारी के घर भेजी गई चाट से तेज बदबू आने लगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम ने देर रात छापेमारी की और मौके पर जांच की।
सोनभद्र: सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज नगर में स्थित एक मिठाई की दुकान पर तब हड़कंप मच गया जब एक अधिकारी के घर भेजी गई चाट से तेज बदबू आने लगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम ने देर रात छापेमारी की और मौके पर जांच की। पुलिस के मुताबिक, सिविल लाइंस रोड स्थित खुशबू स्वीट्स से एक अधिकारी ने किसी के माध्यम से चाट मंगवाई थी। जब घर पर चाट की पैकिंग खोली गई तो उसमें इस्तेमाल की गई मटर से दुर्गंध आने लगी। इससे नाराज अधिकारी और उनके परिजन ने तुरंत खाद्य सुरक्षा विभाग से कार्रवाई की मांग की। सहायक आयुक्त द्वितीय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन योगेश त्रिवेदी ने तत्काल क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक अजय कुमार वर्मा को मौके पर भेजा। देर रात हुई छापेमारी के दौरान दुकान पर अफरातफरी का माहौल रहा। टीम ने दुकान पर मौजूद सभी खाद्य पदार्थों की जांच की और चाट में इस्तेमाल की गई मटर के नमूने लैब परीक्षण के लिए भेजे। खाद्य निरीक्षक ए.के. वर्मा ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, प्रशासन ने दुकानदारों को खाद्य सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने की चेतावनी दी है।