स्पोर्ट्स: क्योंकि जीत तो हमेशा ही खुशी देती है😍🥰 कौन कहता है कि आसमां में छेद नही हो सकता-एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो😊 युवा कप्तान-युवा टीम, टीम इंडिया ने बर्मिंघम के एजबेस्टन टेस्ट में रच दिया नया इतिहास 👏👏😍 भारत ने इंग्लैंड को 336 रन के बेहद विशाल अंतर से हराकर सीरीज में एक एक की बराबरी कर ली है भारत की विदेशी धरती पर सबसे बड़ी जीत😍🥰💪😊 जो काम 58 साल में कोई टीम नहीं कर पाई ,वह भारत की इस युवा टीम ने कर दिया टीम में विराट, रोहित और अश्विन जैसे प्लेयर सन्यास की वजह से नहीं, बुमराह भी थे इस टेस्ट से बाहर टीम पहला टेस्ट हार चुकी थी, परिस्थितियां प्रतिकूल और विषम थी, बर्मिंघम में कभी भी भारत जीता नही था पर इस युवा टीम ने सभी चुनौतियों को स्वीकार कर लड़ने का जज्बा दिखाया😊🥰😍 कप्तान शुभमन के नेतृत्व में टोटल टीम एफर्ट, शुभमन, यशस्वी, राहुल, ऋषभ, जडेजा की कमाल की बैटिंग👏🥰 आकाशदीप और सिराज की जबरदस्त गेंदबाजी और परिणाम , जो 58 साल में नही हुआ, वो आज हो गया💪 भारत बना बर्मिंघम का बादशाह☺️