सोनभद्र: सोनभद्र। यूपी के सोनभद्र जिले से एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। अमवार कनहर सिंचाई परियोजना में तैनात पीएसी कांस्टेबल संदीप सिंह ने अपनी ही सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज से बटालियन में हड़कंप मच गया। घटना शुक्रवार सुबह लगभग चार बजे की बताई जा रही है, जब संदीप सिंह ने ड्यूटी के दौरान जबड़े के नीचे पिस्टल सटाकर गोली चला दी। गोली सिर को चीरते हुए बाहर निकल गई। घायल हालत में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान: नाम: संदीप सिंह उम्र: लगभग 26 वर्ष निवासी: गांव आलमपुर, पोस्ट गड़वार, जिला बलिया यूनिट: जी बटालियन, पीएसी मौके पर पहुंचे सीओ राजेश कुमार रॉय ने बताया कि कांस्टेबल संदीप दो से चार बजे तक पहरे की ड्यूटी पर थे। ड्यूटी खत्म होने के कुछ ही मिनट पहले उन्होंने एसएलआर (सेल्फ लोडिंग रायफल) से यह खौफनाक कदम उठाया। अब तक आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हैं। पुलिस को शक है कि इसके पीछे निजी तनाव या ड्यूटी से जुड़ा दबाव हो सकता है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। यह घटना न सिर्फ विभाग को झकझोरने वाली है, बल्कि पुलिसबल के भीतर मानसिक स्वास्थ्य और कार्यदबाव को लेकर कई गंभीर सवाल भी खड़े करती है।