मुंबई: ऋतिक रोशन ने ठुकराई 180 करोड़ की फिल्म, 3 साल में बनी और 85 करोड़ VFX पर खर्च बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने हाल ही में एक ऐसी फिल्म को रिजेक्ट कर दिया, जिसकी लागत लगभग ₹180 करोड़ थी और जिसे बनाने में 3 साल का वक्त लगा। हैरानी की बात ये है कि इस फिल्म के सिर्फ VFX पर ₹85 करोड़ खर्च किए गए थे। सूत्रों के मुताबिक, फिल्म एक हाई-फाई साइंस-फिक्शन एक्शन थ्रिलर थी, जिसे ऋतिक के लिए खासतौर पर लिखा गया था। डायरेक्टर और प्रोड्यूसर दोनों ही ऋतिक को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन एक्टर ने स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद “क्रिएटिव डिफरेंसेज” और डेट क्लैश का हवाला देते हुए फिल्म से हाथ खींच लिया। फिल्म इंडस्ट्री में यह फैसला काफी चौंकाने वाला माना जा रहा है क्योंकि ऋतिक पहले भी ‘क्रिश’, ‘बैंग बैंग’ और ‘वॉर’ जैसी हाई-एक्शन फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं और उन्हें विजुअल इफेक्ट्स वाली फिल्मों में देखना फैंस को बेहद पसंद है। अब देखना ये है कि इस मेगा बजट फिल्म में उनकी जगह कौन सा अभिनेता लिया जाएगा और क्या यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतनी ही बड़ी साबित होगी जितनी इसकी लागत है।