सोनभद्र: विश्व आदिवासी दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को गोड़वाना गणतंत्र पार्टी (गोगपा) के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा और आदिवासी समुदाय के शोषण व उत्पीड़न को तत्काल प्रभाव से बंद करने की मांग की। गोगपा के जिलाध्यक्ष रामनरेश पोया और आरके सिंह के नेतृत्व में जिले भर से जुटे आदिवासी समाज के लोगों ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया। वक्ताओं ने बताया कि चूंकि इस वर्ष 9 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व भी है, इसीलिए विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में 8 अगस्त को ही यह आयोजन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि: विश्व आदिवासी दिवस को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए। यह दिन राजकीय सम्मान के साथ मनाया जाए। आदिवासियों का शोषण एवं अन्याय पूर्णतः बंद किया जाए। खदानों व उद्योगों की वजह से विस्थापित हुए आदिवासी परिवारों को शिक्षा, स्वास्थ्य और नौकरी की उचित सुविधाएं दी जाएं। ज्ञापन सौंपते हुए आदिवासी नेताओं ने कहा कि वर्षों से आदिवासी समाज अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करता आ रहा है, लेकिन उन्हें अब तक न्याय नहीं मिला है। सरकार को चाहिए कि वह आदिवासी क्षेत्रों के विकास और उनके मूल अधिकारों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए। प्रदर्शन में रामचंद्र टेकाम, राजेंद्र सिंह मरपची, विनोद सिंह, श्याम विहारी मरकाम, संतोष कुमार, भरत लाल कन्नौजिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आदिवासी समुदाय के लोग शामिल रहे।