सोनभद्र: सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही रुक-रुक कर बारिश ने कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। सोनभद्र जिले में भी भारी वर्षा के चलते रिहंद डैम और ओबरा डैम के फाटक खोलने पड़े। इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने सभी उप जिलाधिकारियों व राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि यदि किसी भी क्षेत्र में बारिश से प्रभावित लोग सामने आते हैं, तो उसकी रिपोर्ट 24 घंटे के भीतर जिला प्रशासन को सौंपी जाए। इस संपूर्ण स्थिति की मॉनिटरिंग एडीएम वागीश शुक्ला कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले की नदियों के जलस्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है और खतरे की आशंका वाले क्षेत्रों में राहत कार्यों की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिले में संभावित बाढ़ के मद्देनजर: कंट्रोल रूम की स्थापना की जा रही है। नाव व नाव चालकों, गोताखोरों की सूची तैयार की जा रही है, जिसमें मोबाइल नंबर और पता शामिल है। राहत शिविर, पेयजल, चिकित्सा, और चौकियों की तैयारी पर ज़ोर दिया गया है। एडीएम वागीश शुक्ला ने कहा कि "आपदा को रोका नहीं जा सकता, लेकिन तैयारी के ज़रिए जनधन की हानि को कम किया जा सकता है।" उन्होंने सभी सहयोगी विभागों को निर्देशित किया कि संभावित बाढ़ से सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी रखें, ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।