बाराबंकी में दर्दनाक हादसा: बारिश में बस पर पेड़ गिरा, 2 महिला टीचर समेत 5 की मौत
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे ने कई परिवारों की खुशियां छीन लीं। बाराबंकी जिले के हरख राजा बाजार इलाके में तेज बारिश के बीच चलती बस पर भारी पेड़ गिर गया, जिससे 2 महिला शिक्षिकाओं समेत 5 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए, जिन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा बाराबंकी-हैदरगढ़ मार्ग पर हुआ। स्कूल जा रही महिला शिक्षिकाएं बस से सफर कर रही थीं। इसी दौरान अचानक बारिश में एक बड़ा पेड़ बस पर गिर गया, जिससे बस के अंदर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस और राहत टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और फंसे हुए लोगों को बस से बाहर निकाला।
एक घायल महिला ने बताया कि वह भी टीचर है और अन्य शिक्षकों के साथ स्कूल जा रही थी। घटना के वक्त बस में काफी लोग सवार थे। हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को रेफर कर दिया गया है जबकि बाकी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
🔹 इनसेट / मुख्यमंत्री का बयान:
मृतकों के परिजनों को ₹5 लाख की आर्थिक सहायता – योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को ₹5 लाख की सहायता राशि देने और घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है और जिला प्रशासन से पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए रखने को कहा है।
Invalid username and password!
Please Fill All Fields!
Done
Failed
Login access is restricted. Please contact the administrator for assistance
Invalid Email