सोनभद्र: सोनभद्र। कानपुर में बसपा नेता पिंटू सेंगर की हत्या के आरोप में सोनभद्र की जेल में बंद धीरज उर्फ दीनू उपाध्याय के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। कानपुर जिले की नवाबगंज पुलिस ने उस पर नजर रखने के लिए उसकी हिस्ट्रीशीट खोल दी है। दीनू उपाध्याय पर शहर के 23 थानों में धोखाधड़ी, वसूली, आपराधिक षड्यंत्र रचने, धमकी देने और अतिचार समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस पहले ही उसके साथी नारायण भदौरिया और दीपक जादौन की हिस्ट्रीशीट खोल चुकी है। कमिश्नरी पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम करीब दो महीने से वसूली, जमीन कब्जा और धमकी देने के मामलों में दीनू के अन्य साथियों की तलाश कर रही है। दीनू उपाध्याय के भाई संजय उपाध्याय, भतीजे मनु उपाध्याय और राम खिलावन इस समय कानपुर जेल में बंद हैं। पुलिस को नारायण भदौरिया, नीरज दुबे, धीरज दुबे, अरिदमन सिंह, दीपक जादौन, गोपाल सिंह, अनूप शुक्ला और विकास ठाकुर की तलाश है। डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि दीनू की हिस्ट्रीशीट खोल दी गई है और जल्द ही अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।