सोनभद्र: सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर शनिवार को चोपन बस स्टैंड के पास हुए दिल दहला देने वाले हादसे में नौ माह के बच्चे समेत उसकी मां की मौत हो गई, जबकि पति और दो अन्य घायल हो गए। बेकाबू ट्रेलर ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मारते हुए महिला और बच्चे को कुचल दिया, जिससे दोनों के शरीर के कई टुकड़े हो गए। पुलिस के मुताबिक डाला निवासी राजन (35) अपनी पत्नी कविता (30), नौ माह के पुत्र भोदुआ, तीन वर्षीय पुत्र सोनू और साली काजल (12) को लेकर राखी बांधने मायके रेडिया गांव जा रहा था। अग्रवाल मार्केट के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे कविता और बच्चा सड़क पर गिर गए और ट्रेलर के पहिए के नीचे आकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना में राजन, सोनू और काजल भी घायल हुए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को चोपन सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। राजन की हालत गंभीर बताई जा रही है। चोपन एसओ विजय चौरसिया ने बताया कि फरार ट्रेलर चालक की तलाश सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।