बिजली विभाग की नई व्यवस्था का विरोध शुरू
सोनभद्र में विधायक भूपेश चौबे को सौंपा ज्ञापन
बिजली विभाग पर उत्पीड़न करने का आरोप
सोनभद्र। जिले में
बिजली विभाग की नई व्यवस्था का विरोध शुरू हो गया है। रॉबर्ट्सगंज में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने सोमवार को सदर विधायक भूपेश चौबे को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने विद्युत विभाग द्वारा पोस्टपेड मीटरों को प्रीपेड में बदलने और उपभोक्ताओं को पहले मीटर रिचार्ज करने के आदेश का विरोध किया।
जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाते समय विभाग ने कहा था कि यह बिल की गड़बड़ियों को रोकने के लिए है, रिचार्ज स्वैच्छिक होगा, जबरन नहीं कराया जाएगा। स्मार्ट मीटर 4.6 प्रतिशत ज्यादा रीडिंग दिखा रहा है, जो चेक मीटरों से प्रमाणित हो चुका है।
जनपद में 75 से 85 प्रतिशत गरीब और मध्यम वर्गीय उपभोक्ता हैं। विभाग का नया आदेश है कि रिचार्ज करने पर ही बिजली मिलेगी। यह आकांक्षी जनपद में हजारों उपभोक्ताओं से बिजली छीन लेने जैसा है। उपभोक्ता मुश्किल से बिल जमा कर पाते हैं। व्यापारियों ने सरकार से यह आदेश जनहित में निरस्त करने की मांग की। चेतावनी देते हुए कहा कि बिजली विभाग की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। जरूरत पड़ने पर जनहित में संगठन के विभिन्न नेता ने बिजली विभाग के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने पुरानी बिल व्यवस्था को जारी रखने की मांग की। विधायक भूपेश चौबे ने व्यापारियों को जनता की समस्याएं दूर करने का भरोसा दिलाते हुए शासन स्तर पर बैठे अधिकारियों से उक्त संबंध में वार्ता करने की बात कही।
मांगपत्र देने के दौरान संदीप सिंह चंदेल, राजेश बंसल, राजेश सोनी, प्रकाश केसरी, रमेश जायसवाल, आनंद जायसवाल समेत कई व्यापारी मौजूद थे।
Invalid username and password!
Please Fill All Fields!
Done
Failed
Login access is restricted. Please contact the administrator for assistance
Invalid Email