यूरिया खाद न मिलने पर किसानों ने जाम किया
महंगे दर पर यूरिया बेचने का आरोप मढ़ा
एसडीएम निखिल यादव ने खाद दिलाने की बात कही
-सोनभद्र। जिले में यूरिया खाद की किल्लत से परेशान किसानों का सब्र टूटने लगा है।सैकड़ों महिला-पुरुष किसान सड़क पर उतर आए और तहसील मोड़ स्थित दुद्धी पुलिस चौकी के पास नेशनल हाईवे-39 पर जाम लगा दिया। इससे हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। करीब आधे घंटे तक मार्ग पर आवागमन बाधित रहा। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने नाराज भीड़ को तहसील में डायवर्ट कर आवागमन बहाल कराया।
खाद न मिलने से नाराज
किसान बृजकिशोर, विकास, ब्रजेश, गौरी शंकर कुशवाहा, कामेश्वर मौर्य, प्रधान सरजू सिंह, जियुत कुमार मौर्य, अरुण कुमार चौबे, राम गोबिंद कुशवाहा का कहना है कि पांच दिनों से क्रय विक्रय समिति और लैंपस में सुबह से शाम तक यूरिया खाद के लिए किसान चक्कर लगा रहे हैं। पिछले सप्ताह शुक्रवार को ही क्रय विक्रय समिति व लैंपस में 200-200 बोरी खाद आई है। मगर खाद का वितरण नहीं किया जा रहा है। किसानों का आरोप है कि महुली लैंपस में 500 रुपये लेकर एक बोरी यूरिया बेची जा रही है। प्राइवेट में महंगे दामों में यूरिया और डीएपी की बिक्री की जा रही है। महंगे दाम पर बेचने वाले प्राइवेट दुकानदार रसीद नहीं दे रहे हैं। किसानों का कहना है कि प्राइवेट दुकानों में खाद का पर्याप्त स्टॉक है, ऐसे में सभी को जब्त कर सरकारी दर पर बिक्री की जाए। किसानों के साथ दोहरी राजनीति बर्दाश्त नही की जाएगी। उधर एसडीएम निखिल यादव से किसानों ने कहा कि मिर्जापुर में मालगाड़ी से खाद की बोरियां आती हैं। मालगाड़ी को सोनभद्र ट्रैक पर भेजा जाए और किसानों को मांग के अनुरूप खाद उपलब्ध कराई जाए। एसडीएम निखिल यादव ने कहा कि अमवार, बघाडू, खजूरी, दुद्धी समेत अन्य जगहों पर यूरिया का वितरण किया जाएगा। जहां 200 बोरी खाद है, वहां सैकड़ों किसान पहुंच जा रहे, इसलिए दिक्कत हो रही हैं। नायब तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल और पुलिस बल की मौजूदगी में खाद का वितरण कराया जाएगा। लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
Invalid username and password!
Please Fill All Fields!
Done
Failed
Login access is restricted. Please contact the administrator for assistance
Invalid Email