वाराणसी में नशे में धुत स्कॉर्पियो चालक ने ढाया कहर, एक की मौत
हादसे में घायल पांच की हालत गंभीर, महिला रेफर
दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही माैके पर पुलिस पहुंच गई
घायलों को अस्पताल भिजवाया गया, यहां डाॅक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया
भीड़ ने स्कॉर्पियो सवार युवक को पकड़ कर पिटा
वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र के भोजूबीर मार्ग पर अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो ने कई लोगों को टक्कर मार दी। इसके बाद एक ऑटो को भी राैंद दिया। इस घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है। स्कॉर्पियो सवार नशे में बताया जा रहा है। सूचना पाकर कैंट थाने की पुलिस भी पहुंच गई थी। आसपास के लोगों ने स्कॉर्पियो सवार युवक को पकड़ कर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार
घटना में घायल पांच लोगों की हालत गंभीर बनीं हुई है। स्थानीय लोगों ने घायलों का उपचार के लिए दीनदयाल अस्पताल में में भेज दिया। यहां से कुछ को रेफर किया जा रहा है। स्कॉर्पियो चाल अनपरा (सोनभद्र) का निवासी बताया जा रहा है। घटना से आक्रोशित लोगों ने उसकी जमकर पिटाई भी कर दी। भोजूबीर-सर्किट हाउस मार्ग पर रविवार देर रात एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने कई राहगीरों और वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक टोटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो चालक नशे में धुत था और तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था। टक्कर के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक को हिरासत में ले लिया है। घटना में घायल लोगों को दीनदयाल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों में सविता भारती (40) निवासी आयर चोलापुर, नरेंद्र कुमार (40) निवासी आयर चोलापुर, राहुल (25) निवासी राजापुर, आनंद (55) निवासी तिलमपुर सिंधोरा शामिल हैं। इनमें से गंभीर रूप से घायल महिला सविता भारती को बीएचयू रेफर किया गया है। पुलिस टोटो के नंबर के आधार पर मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मचा है। पुलिस का कहना है कि हिरासत में लिए गए चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Invalid username and password!
Please Fill All Fields!
Done
Failed
Login access is restricted. Please contact the administrator for assistance
Invalid Email