लोकेशन – सोनभद्र
✍️ संवाददाता – प्रदीप चौबे
सर्पदंश से दो महिलाओं की मौत, मिर्जापुर और सोनभद्र में मातम का माहौल
सोनभद्र । बारिश के मौसम में सर्पदंश के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताज़ा घटनाओं में मिर्जापुर जिले की दो महिलाओं की सांप के डसने से दर्दनाक मौत हो गई। दोनों घटनाओं से परिजनों में कोहराम मच गया और गांवों में दहशत का माहौल है।
पहली घटना जमालपुर थाना क्षेत्र के हसौली गांव (मौजा मचखानी) की है। यहां 50 वर्षीय शिवकुमारी रात में घर के भीतर सो रही थीं, तभी जहरीले सांप ने उन्हें डस लिया। परिजन घबराकर पहले झाड़-फूंक कराने पहुंचे, लेकिन कोई सुधार न होने पर उन्हें रामनगर अस्पताल ले जाया गया। जहां देर शाम इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। परिजनों ने बाद में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतका के पति मजदूरी करते हैं और परिवार में दो बेटे नारंग, सारंग तथा एक बेटी अंकिता है।
दूसरी घटना राजगढ़ थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव की है। यहां 37 वर्षीय प्रेमलता बिस्तर पर सोई थीं, तभी किसी जहरीले सर्प ने उन्हें डस लिया। कुछ देर बाद तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ ले गए। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने मंडलीय अस्पताल और फिर जिला अस्पताल सोनभद्र रेफर कर दिया। हालांकि इलाज के दौरान प्रेमलता ने दम तोड़ दिया।
लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश के मौसम में सांप बिलों से निकलकर अक्सर घरों में घुस जाते हैं। लोगों को सतर्क रहने और किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की सलाह दी जा रही है।