सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के बर्दिया गांव के समीप एक नाले से लापता युवक का शव बरामद हुआ है। शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई और परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और जांच पड़ताल में जुट गई। क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जिला प्रशासन की ओर से एसपी सोनभद्र और डीएम सोनभद्र पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले की छानबीन तेज कर दी है।