प्रदीप चौबे
बकाया मजदूरी भुगतान करने की मांग को लेकर प्रदर्शन
ग्राम पंचायत करारी के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया
ग्राम प्रधान संगीता तिवारी की अगुवाई में प्रदर्शन
एंकर - सोनभद्र। सदर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत करारी के ग्रामीणों ने अपनी बकाया मजदूरी के भुगतान की मांग को लेकर ग्राम प्रधान संगीता तिवारी की अगुवाई में कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया। क्योंकि उन्हें कई माह से काम के बदले पैसे नहीं मिले थे प्रदर्शनकारियों ने ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए विभिन्न विकास कार्यों की मजदूरी का भुगतान न होने का आरोप लगाया और नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया।
ग्राम प्रधान संगीता तिवारी ने कहा कि ब्लाक स्तर पर तैनात एक जेई की लापरवाही के चलते श्रमिकों का बकाया भुगतान नहीं हो पा रहा है। कई बार ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से ग्रामीणों की समस्याओ से अवगत कराया गया, लेकिन अभी भी समस्याएं जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा कि डीएम के नाम एडीएम को मांग पत्र शॉप कर तत्काल बकाया मजदूरी भुगतान करने की मांग की गई है । उधर ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी जायज मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में वृहद आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।