मिर्जापुर: परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।क्षेत्र निवासी पुरैनिया गांव निवासी शिवबली सोनी (55) के परिवार में विवाद चल रहा था। बृस्पतिवार को सुबह गांव निवासी कल्लू ने अपने खेत की तरफ जाते समय शिवबली को सागौन के पेड़ पर लटका देखा तो उसके परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पेड़ से शव को उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।मृतक के बेटे संतोष सोनी ने बताया कि बुधवार की रात परिवार के लोगों के सोने के बाद पिता पेड़ के सहारे गमछे के फंदे से लटक गए। थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि पारिवारिक विवाद की वजह से एक व्यक्ति ने फंदे से लटककर जान दी है।