मिर्जापुर: हमले में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद हमलावर फरार हो गए। घायलाें को ट्रामा सेंटर मिर्जापुर लाया गया, जहां से दो युवकों को वाराणसी रेफर कर दिया गया। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफमहुवरिया निवासी प्रियांशु और विंध्याचल के दुगरहा निवासी सुधांशु पांडेय के बीच एक साल पहले जीआईसी के मैदान पर क्रिकेट खेलते समय विवाद हुआ था। उस दौरान दोनों के परिजनों ने बातचीत कर मामला शांत करा दिया था, लेकिन दोनों युवकों के बीच तनाव बना रहा। सुधांशू और उसके साथी बथुआ सुरेकापुरम काॅलोनी में ही रहते हैं। बुधवार की रात बथुआ हलिया स्टैंड पर प्रियांशू अपने साथियों के साथ मौजूद था।इसकी जानकारी मिली तो सुधांशु ने अपने साथियों के साथ पहुंचकर उनके ऊपर चाकू से हमला कर दिया। इसमें प्रियांशू (19), रत्नेश (19) निवासी सुरेकापुरम और आयुष दुबे (19) निवासी डंगहर घायल हो गए। आसपास के लोगों की भीड़ जुटी तो आरोपी भाग गए। लोगों ने घायलों के परिजनों को सूचना देने के बाद उन्हें ट्राॅमा सेंटर मिर्जापुर पहुंचाया। डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल प्रियांशु और रत्नेश को वाराणसी रेफर कर दिया गया। वहीं, घटना की जानकारी होने पर सीओ सिटी विवेक जावला और कटरा कोतवाल अजीत सिंह भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों अयन दुबे, आरिन दुबे, सुधांशू पांडेय, रजत दुबे और ध्रुव के खिलाफ जानलेवा हमला समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कटरा कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरिन, सुधांशु और हिमांशू को गिरफ्तार कर लिया गया है।