दिल्ली: रिलायंस का मुनाफा 78% बढ़ा, ₹26,994 करोड़ पहुंचा रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ज़बरदस्त प्रदर्शन किया है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 78% बढ़कर ₹26,994 करोड़ पर पहुँच गया है, जो बीते साल की समान तिमाही में ₹15,792 करोड़ था। कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ भी 5.26% रही, जो ₹2.48 लाख करोड़ से बढ़कर ₹2.61 लाख करोड़ हो गई। इस वृद्धि का मुख्य कारण तेल-गैस, टेलीकॉम और रिटेल बिजनेस में जबरदस्त प्रदर्शन रहा। भारत में बन रहा दुनिया का पहला डुअल स्टेल्थ ड्रोन भारत रक्षा तकनीक में एक और ऐतिहासिक कदम बढ़ा रहा है। देश में दुनिया का पहला डुअल स्टेल्थ ड्रोन विकसित किया जा रहा है, जो निगरानी और अटैक – दोनों मिशन में सक्षम होगा। यह ड्रोन रडार से बचकर उड़ान भर सकेगा और दुश्मन की सीमा में घुसकर टारगेट को खत्म कर सकेगा। इस परियोजना में भारतीय रक्षा संस्थान और निजी कंपनियाँ मिलकर काम कर रही हैं। इससे भारत की रक्षा ताकत में बड़ा इजाफा होगा।