दिल्ली: सोना-चांदी में जबरदस्त तेजी: हफ्ते में ₹732 बढ़ा सोना, चांदी ₹2,410 उछली इस हफ्ते सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिला है। सोना ₹732 प्रति 10 ग्राम महंगा होकर रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच गया है, जबकि चांदी ₹2,410 बढ़कर ₹1.13 लाख प्रति किलो बिक रही है। इस साल अब तक सोना कुल ₹22,081 महंगा हो चुका है, जो निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है। वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता, डॉलर की कमजोरी और सुरक्षित निवेश की मांग के चलते कीमती धातुओं की कीमतें लगातार ऊपर जा रही हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले महीनों में इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है।