दिल्ली: अब IRCTC पर टिकट बुकिंग और आसान, बोले और टिकट हो जाएगा कन्फर्म रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर है! IRCTC ने टिकट बुकिंग को और आसान बनाने के लिए वॉइस-बेस्ड बुकिंग सिस्टम शुरू किया है। अब यात्री सिर्फ बोलकर अपना ट्रेन टिकट बुक कर सकेंगे – बिना टाइप किए, बिना फॉर्म भरने के झंझट के। यह सुविधा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और वॉइस असिस्टेंट टेक्नोलॉजी पर आधारित है। यूज़र को सिर्फ यह बोलना होगा कि वह कहां से कहां यात्रा करना चाहता है, किस तारीख को और कितने यात्रियों के लिए टिकट चाहिए। इसके बाद सिस्टम ऑटोमेटिकली ट्रेन विकल्प दिखाएगा और बुकिंग पूरी करेगा। यह सुविधा खासतौर पर सीनियर सिटीजन, कम पढ़े-लिखे यूज़र्स और विजुअली चैलेंज्ड लोगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है। IRCTC का यह कदम डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और बड़ी पहल है, जिससे रेल यात्रा और भी सुगम और सुविधाजनक बनेगी।