सोनभद्र: सोनभद्र। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के भरकना गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक लापता व्यक्ति की लाश गांव के पास नाले में मिली। मृतक की पहचान चंद्रभान उपाध्याय (45) के रूप में हुई है, जो पांच अगस्त को घर से गाय चराने निकले थे लेकिन वापस नहीं लौटे। ग्रामीणों ने शव कुड़वा नाले की पुलिया के नीचे पड़ा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर शिवद्वार चौकी की पुलिस पहुंची और शव की शिनाख्त की गई। चंद्रभान की आंख और चेहरे पर गंभीर चोट के निशान पाए गए। परिजनों ने जमीन के विवाद के चलते हत्या की आशंका जताई है। मृतक के बड़े भाई रामजीत उपाध्याय और भतीजे रविंद्र उपाध्याय का कहना है कि जिस दिन चंद्रभान लापता हुए थे, उसी शाम पुलिया के पास विवादित व्यक्ति कीचड़ से सने कपड़ों में दिखाई दिया था। प्रभारी निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।