प्रयागराज: प्रयागराज। एसआरएन अस्पताल परिसर स्थित जीएनएम नर्सिंग स्कूल में शनिवार को कॅरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इविवि के सेवायोजन सूचना एवं मंत्रणा केंद्र के प्रेरक वक्ता डॉ. सुग्रीव सिंह ने छात्र-छात्राओं को बेहतर कॅरियर के तरीके हासिल करने के लिए टिप्स दिए। उन्होंने लक्ष्य निर्धारण, तनाव प्रबंधन समय के सदुपयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. सुग्रीव ने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच अहम माध्यम होता है। यदि आप अपने उद्देश्य के प्रति दृढ़ प्रतिज्ञ हैं तो कोई भी चुनौती बड़ी नहीं हो सकती। धैर्य और अनुशासन जीवन को नई दिशा देते हैं। इस मौके पर डॉ. सुग्रीव ने छात्र-छात्राओं ने संवाद किया। स्वागत संबोधन में प्राचार्य जय कुमारी जायसवाल ने कहा कि प्रेरक सत्र छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास में काफी महत्वपूर्ण रहा। इस मौके पर जीएनएम द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राएं और शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
प्रयागराज: