सोनभद्र: सोनभद्र। ओबरा तहसील के कुरुहल में शनिवार को आदिवासियों के महापर्व मूल आदिवासी दिवस/विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सुनील सिंह गौड की मौजूदगी में अपने आराध्य देव/आदि देव की गोगो/पूजा कर प्रसाद वितरण कर समस्त गोंड आदिवासी समाज के लोगो ने कार्यक्रम की रूपरेखा एवं जिला प्रशासन के निर्देशा अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत की । इस दौरान आदिवासियों ने अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष करने की हुंकार भरी। वक्ताओं ने कहा कि नौ अगस्त के ही दिन विश्वभर के आदिवासियों के मानवाधिकारों को लागू करने और उनके संरक्षण के लिये संयुक्त राष्ट्र संघ ने एक कार्यदल (यू.एन.डब्लू.जी.ई.पी.) के उप आयोग का गठन किया था जिसकी पहली बैठक 9 अगस्त 1982 को हुई। आदिवासी समाज की समस्याओं के निराकरण हेतु विश्व के देशो का ध्यानाकषर्ण के लिये सबसे पहले यू०एन०ओ० विश्व पृथ्वी दिवस 3 जून 1992 में होने वाले सम्मेलन के एजेन्डे में 40 विषय जो चार भागों में बाटे गये, तीसरे भाग में रीओ-डी-जनेरो (बांजील) सम्मेलन में विश्व के आदिवासियों की स्थिति की समीक्षा और चर्चा पर प्रस्ताव पारित किया गया था। ऐसा विश्व में पहली बार हुआ। यू०एन०ओ० अपने गठन के 50 साल बाद महसूस किया कि 21वीं सदी में भी विश्व के विभिन्न के देशों में निवासरत आदिवासी समाज अपनी उपेक्षा, गरीबी, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा का अभाव, बेरोजगारी एवं बंधुआ व बाल मजदूरी जैसी समस्याओं से ग्रसित है। अतः 1993 में यू०एन० डब्लू०जी०ई०पी० कार्यदल के 11वें अधिवेंशन में आदिवासी अधिकार घोषणा प्रारूप को मान्यता मिलने पर 1993 को आदिवासी वर्ष व 9 अगस्त को आदिवासी दिवस के रूप में घोषित किया गया। संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा ने 9 अगस्त 1994 में जनेवा शहर में विश्व के आदिवासी प्रतिनिधियों का विशाल एवं विश्व का प्रथम अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया। आदिवासियों की संस्कृति, भाषा, आदिवासियों के मूलभूत हक को सभी ने एकमत से स्वीकार किया और आदिवासियों के सभी हक अधिकार बरकरार रहे। इस बात की पुष्टि कर दी गयी और विश्व राष्ट्र समूह ने कहा हम आपके साथ है। सांस्कृतिक कार्यक्रम अनंत पोयाम और सुनीता ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जोखुराम टेकाम और संरक्षक श्रीराम टेकाम रहे। इस अवसर पर अध्यक्ष जोखुलाल टेकाम, उपाध्यक्ष महेन्द्र टेकाम, कोषाध्यक्ष शिवकुमार टेकाम, सलाहकार मन्त्री सुनील नेताम, महासचिव शिवमंगल टेकाम, सचिव बृजेश टेकाम,मिडिया प्रभारी राजेश टेकाम,सूचना मंत्री राम भजन उरेती, संगठन मंत्री ओमप्रकाश टेकाम, महामंत्री संतोष टेकाम, कार्यकारिणी सदस्य सोनू टेकाम, पप्पू साहनी, प्रभार मंत्री -शिवपूजन टेकाम आदि मौजूद रहे।
सोनभद्र: