सोनभद्र। जिले में एसपी अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर चलाए जा रहे चोरी रोकथाम अभियान के तहत म्योरपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर महिला का पर्स चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, वहीं दो बाल अपचारियों को अभिरक्षा में लिया गया।सोनभद्र। जिले में स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिल अधिक आने की शिकायतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। उपभोक्ताओं का आरोप है कि संबंधित अधिकारियों से शिकायत
सोनभद्र: सोनभद्र। जिले में एसपी अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर चलाए जा रहे चोरी रोकथाम अभियान के तहत म्योरपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर महिला का पर्स चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, वहीं दो बाल अपचारियों को अभिरक्षा में लिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी और क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष म्योरपुर कमलनयन दुबे के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने बुधवार को कटबन्धवा बभनडीहा के जंगल से एक चोर गिरोह के सदस्यों को दबोच लिया। बरामदगी: चोरी के ₹18,040 नकद एक हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (संख्या: CG 15 CJ 0586) एक पर्स जिसमें कागजात, आधार कार्ड, पैन कार्ड और एटीएम कार्ड शामिल एक तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस घटना का विवरण: 26 अगस्त 2025 की शाम आश्रम मोड़ बाजार में भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर शिवलाल की पत्नी का पर्स चोरी कर लिया गया था। पर्स में ₹20,000, आधार कार्ड, पैन कार्ड और एटीएम कार्ड रखे थे। शिकायत के आधार पर थाना म्योरपुर में धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज कर पुलिस टीम का गठन किया गया था। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे कुंभ मेले, शादी-विवाह और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर घूम-घूमकर पैसे और जेवर चोरी करते हैं। सुरक्षा के लिए तमंचा साथ रखते हैं ताकि किसी विरोध की स्थिति में लोगों को डरा-धमकाकर भाग सकें। गिरफ्तार टीम के सदस्य: कमल नयन दूबे (थानाध्यक्ष), उ.नि. मनोज कुमार सिंह, चौकी प्रभारी लिलासी उ.नि. राजेश कुमार, हे.का. अतुल कुमार यादव, का. सोनू भारती, का. प्रेम प्रकाश, का. अनिल कुमार।