सोनभद्र। जिले एसपी अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर चोरों को पड़कर पूर्व की घटनाओं का अनावरण करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है । उक्त के क्रम में राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । पुलिस ने घेराबंदी कर तीन चोरी के आरोपियों को पड़कर उनके निशान दही पर चोरी की छह बाइक बरामद की है
सोनभद्र: सोनभद्र। जिले एसपी अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर चोरों को पड़कर पूर्व की घटनाओं का अनावरण करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है । उक्त के क्रम में राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । पुलिस ने घेराबंदी कर तीन चोरी के आरोपियों को पड़कर उनके निशान दही पर चोरी की छह बाइक बरामद की है, जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर दो चोर भागने में सफल रहे । यह जानकारी सदर कोतवाली में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी । उन्होंने बताया कि क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्रा के पर्यवेक्षण में बृहस्पतिवार की रात फोर्स के साथ क्राइम इंपेक्टर माधव सिंह, पुलिस चौकी लोढ़ी प्रभार संजय सिंह, आशुतोष सिंह, विनोद यादव, जितेंद्र सरोज ने चूर्क जाने वाले मार्ग के बगल में बने एक टीनशेड से 06 अदद मोटरसाइकिलों के साथ 03 चोरों को गिरफ्तार कर लिया। इस सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । एएसपी ने बताया कि चौरी करने के आरोप में पकड़े गए सत्यम चौबे निवासी लखनवार खुर्द, दिलीप यादव निवासी लखनवार खुर्द और देवराज चौबे निवासी मझिगाँव चौबे से पूछताछ के बाद उनका चालान कर दिया गया। फरार राहुल निवासी बभनौली और चिरंजीव उर्फ आर्यन निवासी बराक थाना शाहगंज की तलाश जारी है। सीओ रणधीर मिश्रा ने कहा कि चोरों को पकड़ कर उनकी निशानदेही पर चोरी की मोटरसाइकिलो को बरामद किया गया । पूछताछ के दौरान पकड़े गए चोरों ने अपने साथियों के बारे में अहम जानकारी दी है। कहा कि फरार चोरों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा, इसके लिए टीम गठित कर दी गई है। कहा कि अपराध करने और अपराधियों को पनाह देने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चोरों को पकड़ने में हे0का0 मनीष कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, कन्हैया यादव, अभिमन्यु यादव, शशिकान्त सरोज का अहम योगदान रहा।