सोनभद्र। कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम बद्रीनाथ सिंह ने सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से जिले में चल रहे विकास कार्यों और योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्धारित समय में काम न पूरा करने पर कार्रवाई की हिदायत दी। समीक्षा के दौरान एनआरएलएम समूहों के खाते खोलने और लोन उपलब्ध कराने की प्रगति संतोषजनक न मिलने पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए।
सोनभद्र: सोनभद्र। कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम बद्रीनाथ सिंह ने सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से जिले में चल रहे विकास कार्यों और योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्धारित समय में काम न पूरा करने पर कार्रवाई की हिदायत दी। समीक्षा के दौरान एनआरएलएम समूहों के खाते खोलने और लोन उपलब्ध कराने की प्रगति संतोषजनक न मिलने पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। सुधार न होने पर जिला और ब्लॉक मिशन प्रबंधक की सेवा समाप्ति की कार्रवाई भी करने की बात कही। डीएम ने छात्रवृत्ति योजना की धीमी प्रगति पर भी समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और डीआईओएस को सख्त निर्देश दिए कि छात्रों के फाॅर्म जल्द से जल्द अग्रसारित कराएं। इसमें किसी भी स्तर की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। सीएम युवा उद्यमी लोन योजना और आईजीआरएस पोर्टल पर मिलने वाली शिकायतों की भी समीक्षा की गई। डीएम ने उद्योग विभाग और एलडीएम को लाभार्थियों की फाइलों का निस्तारण प्राथमिकता पर करने को कहा। वहीं शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि विकास कार्यों और लाभार्थीपरक योजनाओं में तेजी लाना जरूरी है। इसमें सुस्ती दिखाने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सीडीओ जागृति अवस्थी, डीडीओ हेमंत कुमार सिंह, डीपीआरओ नमिता शरण, सीएमओ डॉ अश्वनी कुमार, डीएसटीओ संतपाल वर्मा, बीएसए मुकुल आनंद पांडेय आदि मौजूद रहे।