वल्ड्: 🔸 दिल्ली में आज शाम 6 बजे BJP संसदीय बोर्ड की बैठक होगी, उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर फैसला संभव
वल्ड्: 🔹 बिहार में राहुल गांधी आज ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत करेंगे, सासाराम से शुरू होकर यह यात्रा 1 सितंबर को पटना में समाप्त होगी, विपक्षी दलों के नेता भी शामिल होंगे
वल्ड्: 🔸 दिल्ली में आज दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग की बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, वोट चोरी के आरोपों और SIR विवाद के बीच आयोग मीडिया से मुखातिब होगा
वल्ड्: 🔹 अंतरिक्ष मिशन से लौटे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ, नासा के नेतृत्व वाले एक्सिओम-4 मिशन का हिस्सा रहे शुक्ला प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद लखनऊ जाएंगे
वल्ड्: 🔸 सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की, राजनीतिक गलियारों में कयास तेज
वल्ड्: 🔹 लखनऊ के तेलीबाग इलाके में बेकाबू स्कॉर्पियो ने 10 लोगों को रौंदा, स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़कर पुलिस को सौंपा, सभी घायलों को पीजीआई में भर्ती कराया गया
वल्ड्: 🔸 बेंगलुरु के नागराथपेटे इलाके में इमारत में आग लगने से 5 लोगों की मौत, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया
वल्ड्: 🔹 जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में 4 जगह बादल फटने की घटनाएं, राजबाग के जोध गांव में 4 लोगों की मौत, कई घायल, कई गांवों से संपर्क टूटा
वल्ड्: 🔸 लखनऊ में आज से यूपी टी-20 लीग सीजन-3 की शुरुआत, मैच इकाना स्टेडियम में होंगे और उद्घाटन समारोह में सेलिब्रिटी का जमावड़ा रहेगा
वल्ड्: 🔹 चीन के विदेश मंत्री वांग यी 20 अगस्त तक भारत दौरे पर रहेंगे, दिल्ली में NSA अजीत डोभाल से मुलाकात करेंगे
वल्ड्: 🔸 पाकिस्तान में बारिश और बाढ़ का कहर जारी, अब तक 327 लोगों की मौत, कई इलाके जलमग्न